क्या है MY BHARAT कैलेंडर? जिसका PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

PM मोदी ने मन की बात में किया MY BHARAT कैलेंडर का जिक्र।
Image Source : FILE
PM मोदी ने मन की बात में किया MY BHARAT कैलेंडर का जिक्र।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हर बार की तरह विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MY BHARAT कैलेंडर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने गर्मियों की छुट्टियों के बारे में बात करते हुए इसका जिक्र किया। पीएम मोदी ने देश के छात्रों, खासकर युवाओं को MY BHARAT कैलेंडर के बारे में बताया। पीएम मोदी ने बताया कि इस MY BHARAT कैलेंडर से किस प्रकार से युवा अपनी गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग विभिन्न वॉलिटियरी कामों में कर सकते हैं। 

गर्मी की छुट्टियों में करें सेवा कार्य

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कहा, “जब परीक्षा आती है, तो मैं परीक्षा पर चर्चा करता हूं। अब परीक्षा शुरू हो गई है, कुछ जगहों पर तो नए सत्र का आरंभ भी हो चुका है। कुछ समय बाद गर्मी की छुट्टियों का समय आने वाला है। बच्चों को इसका बहुत इंतजार रहता है। गर्मियों के दिन बड़े होते हैं। इसमें बच्चों के पास करने को बहुत कुछ होता है। ये समय किसी नई हॉबी को तराशने का है। आज ऐसे प्लेटफॉर्मों की कमी नहीं है, जहां वह बहुत कुछ सीख सकते हैं। इन छुट्टियों में सेवा कार्यों से भी जुड़ने का अवसर है। मेरा विशेष आग्रह है कि अगर अगर कोई संस्था ऐसी एक्टिविटी करा रही है तो #MyHoliday के साथ अपनी एक्टिविटी को शेयर करें। इससे बच्चों और उनके माता-पिता को भी जानकारी मिलेगी।”

समर वेकेशन के लिए MY BHARAT कैलेंडर

इसके बाद पीएम मोदी ने आगे MY BHARAT कैलेंडर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं आपसे MY BHARAT के खास कैलेंडर के बारे में चर्चा करूंगा, जिसे समर वेकेशन के लिए तैयार किया गया है। इसके स्टडी टूर में आप जान सकते हैं कि हमारे जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं। आप सीमावर्ती गांवों में इससे अनूठा अनुभव ले सकते हैं। अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भागीदारी लेकर आप संविधान के मूल्यों के बारे में जानकारी भी फैला सकते हैं। आप अपने अनुभवों को #HolidayMemories के साथ साझा करें।”

क्या होता है MY BHARAT कैलेंडर?

बता दें कि MY BHARAT पोर्टल पर एक खास तरह का कैलेंडर बनाया गया है। इस कैलेंडर में विभिन्न प्रकार के वॉलेंटियर कार्यों की लिस्ट तैयार किए गए हैं। ये वॉलेंटियर कार्य देश के अलग-अलग हिस्सों में किए जाने हैं। इसमें पदयात्रा से लेकर जागरुकता अभियान तक के कार्यक्रम शामिल हैं। इसमें इन कार्यक्रमों की तारीख से लेकर उनके आयोजन के स्थान तक के बारे में जानकारी दी गई है। इच्छुक युवा इस MY BHARAT कैलेंडर के माध्यम से अपने आस-पास हो रहे वॉलेंटियर कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं। खासकर गर्मियों की छुट्टियों में युवाओं के लिए यह एक नया अवसर होगा। पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-

‘मन की बात’ में PM मोदी ने समर वेकेशन और जल संचय को लेकर दिया खास संदेश, जानें और क्या कहा

एनकाउंटर में कैसे मारा गया मुख्तार का शूटर अनुज? यहां जानें 20 राउंड फायरिंग की पूरी कहानी

Latest India News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें