ओडिशा: बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस हादसे में एक शख्स की मौत, 8 लोग घायल

Train derailment
Image Source : PTI
बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

कटक: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। यह जानकारी कटक के डीएम ने दी है। वहीं इस हादसे की जांच की जा रही है। यह ट्रेन बेंगलुरु से कामाख्या जा रही थी। ट्रेन के 11 डिब्बे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के साथ ही एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई। रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। साथ ही  फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई। वहीं रेलवे ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

वहीं इस हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा नेकहा कि ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना के बाद उनका कार्यालय ओडिशा सरकार के संपर्क में है।  शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना से अवगत हूं। असम मुख्यमंत्री कार्यालय ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।” 

11.54 बजे हुआ हादसा

पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। रेलवे ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी 22 वर्षीय सुवनकर रॉय के रूप में हुई है। इसने बताया कि युवक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेन से कूद गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिकारी मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक बयान में यह भी कहा कि एक महिला यात्री को गंभीर चोटें आईं हैं तथा दो अन्य पुरुष यात्रियों को सामान्य चोटें आने पर उनका उपचार किया जा रहा है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा, “अधिकारी घटनास्थल पर हैं, सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटे हैं। ” दुर्घटना स्थल से फंसे यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन कामाख्या के लिए रवाना हो गई है। 

रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान

इस बीच, रेलवे ने मृतक यात्री और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। इसी तरह, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये और साधारण रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।” हालांकि, पटरी से उतरी ट्रेन के एक दर्जन से अधिक यात्री बीमार हो गए, जिनका इलाज दुर्घटना स्थल के निकट अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है। कटक के जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ यात्री अचानक वातानुकूलित बोगियों से बाहर आ गए और इलाके में भीषण गर्मी में फंस गए, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मुहैया कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को कटक के सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एससीबी एमसीएच) में भर्ती कराया गया है। ()

Latest India News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें